Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअफगानिस्तान में पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति को लेकर यूएन ने बुलाई आपात...

अफगानिस्तान में पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति को लेकर यूएन ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्लीः अफगानिस्तान पर तालिबानी लड़ाकों के कब्जे के बाद पूरी दुनिया इस भू-भाग में सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गयी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में इसे लेकर आपात बैठक बुलायी गयी है। एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बुलाई गई बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस परिषद के सदस्यों को राजधानी काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुई स्थिति से अवगत कराएंगे। इससे पूर्व संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने तालिबान से अफगानिस्तान में तत्काल हमले रोकने का अनुरोध करते हुए गृहयुद्ध खत्म करने के लिए संवाद का रास्ता अपनाने की अपील की थी।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की स्थिति पिछले एक सप्ताह से ज्यादा खराब होने लगी थी। जब तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान के बड़े शहरों पर कब्जा करते हुए राजधानी काबुल की तरफ बढ़ रहे थे। दुनिया भर में कयास लगाए जा रहे थे कि तालिबान को काबुल पर कब्जा करने में कड़ी मशक्कत और कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा लेकिन रविवार को जिस तरह के घटनाक्रम हुए, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने सभी की नींद उड़ा दी है। बड़ी संख्या में लोग बैंकों से अपनी जमा पूंजी लेकर देश से भागने की जुगत भिड़ाते रहे। बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं। हालांकि देश से बाहर निकलने वालों को मायूसी हुई क्योंकि काबुल हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं।

यह भी पढ़ें-समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं जूही सिंह, वंदना यादव…

उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकी हमले के बाद अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्य दलों ने तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता से उखाड़ फेंका था। इन 20 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के चंद रोज बाद ही अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया। हालांकि अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी के जो बाइडेन के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसा मानने वाले लोग हैं जो अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि फौज की वापसी में अमेरिका ने अतिरिक्त रूप से जल्दी कर दी जिससे तालिबान का हौसला आसमान पर पहुंच गया। पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने इसे लेकर सवाल उठाते हुए दावा किया कि अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी का उनका दूसरा प्लान था। हालांकि ट्रम्प ने अपने शासनकाल में ही अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की वापसी का प्लान तैयार किया था लेकिन उसके बाद सत्ता आए जो बाइडेन ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी का ऐलान कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें