Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरजेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज, NTA...

जेईई मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज, NTA ने कही ये बात

नई दिल्ली: जेईई मेंस के चौथे सत्र के लिए लाखों छात्र अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी गई थी। हालांकि अब शिक्षा मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद छात्रों को एक और आखिरी मौका दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कहा कि जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक ऐसे छात्र जो अभी तक परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे, अब बुधवार 11 अगस्त तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि 11 अगस्त के बाद छात्रों को जेईई मेंस परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर नहीं मिल सकेगा।

जेईई मेंस चौथे चरण की परीक्षा इसी माह 26 अगस्त से शुरू होनी है। यह जेईई मेंस का यह आखिरी चरण है। इन परीक्षाओं के उपरांत अक्टूबर में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जेईई मेंस में शामिल होने के लिए छात्रों को यह अंतिम मौका दिया गया है। एनटीए के मुताबिक इन परीक्षाओं में शामिल होने इच्छुक के छात्र जो अभी तक किन्ही कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, वह इस विशेष सुविधा के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। छात्रों को इसके लिए जेईई मेंस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एनटीए के मुताबिक छात्रों की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी। छात्रों की मांग थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन का एक और अवसर प्रदान किया जाए। छात्रों की ओर से लगातार की जा रही इस मांग को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। चौथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए जिन छात्रों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती पर किया ब्लेड से हमला, लगे 45 टांके

देशभर के आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस्ड) 2021 की परीक्षा इस वर्ष 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। कोरोना को देखते हुए इस बार 334 शहरों में यह परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, जबकि पहले यह परीक्षाएं 232 शहरों में आयोजित की जानी थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया की इस बार प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों की संख्या 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें