Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAFI का बड़ा ऐलानः 7 अगस्त को देश भर में अब हर...

AFI का बड़ा ऐलानः 7 अगस्त को देश भर में अब हर साल होगी भाला फेंक प्रतियोगिता

AFI

नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में 13 साल बाद भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में AFI ने बड़ी घोषणा की है। अब हर साल सात अगस्त को भाला फेंक प्रतियोगिता कराने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल

दरअसल मंगलवार को यहां आयोजित एक सम्मान समारोह में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के चेयरमैन ललिट भनोट ने नीरज के सम्मान में देश में हर साल सात अगस्त को भाला फेंक टूर्नामेंट आयोजित कराने का फैसला किया।

हर साल 7 अगस्त को होगा प्रतियोगा का आयोजन

उन्होंने कहा, “एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की योजना समिति ने भाला फेंकने को बढ़ावा देने का फैसला किया है और हर साल 7 अगस्त को पूरे देश में प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी क्योंकि नीरज चोपड़ा ने इस दिन टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था।’

नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंक में जीता स्वर्ण पदक

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर दूरी तक भाला फेंक स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी के साथ वह ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण जीता था। चोपड़ा ने 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण जीता था।

ये भी पढ़ें..जहरीली शराब से हीरानगर थाने के एएसआई की मौत ! जांच में जुटी पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें