Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल में 13 अगस्त तक मौसम खराब, 11 को भारी बारिश की...

हिमाचल में 13 अगस्त तक मौसम खराब, 11 को भारी बारिश की चेतावनी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 अगस्त जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। 11 अगस्त को मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून की सक्रियता से कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अगले पांच दिन भी मौसम के मिजाज खराब रहेंगे। लाहौल-स्पीति एवं किन्नौर को छोड़कर शेष सभी 10 जिलों में 11 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका है। उन्होंने आम जनमानस और सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी है।

इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान नैनादेवी में सर्वाधिक 71 मिमी बारिश दर्ज की गई। कंडाघाट में 59, कसौली में 35, धर्मपुर में 25, बलद्वारा में 24, पांवटा साहिब में 23, भराड़ी में 22, सरकाघाट में 20, गोहर, मंडी व बैजनाथ में 14-14, नारकंडा में 10, निचार में नौ, सुंदरनगर में सात, शिमला, झंडुता, कोटखाई, सराहन व काहू में पांच-पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बारिश से दो लोगों की मौत, 47 सड़कें बंद

प्रदेश में बारिश की वजह से शनिवार को दो लोगों की जान गई। सोलन में सड़क दुर्घटना और चंबा में फिसलकर गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। भूस्खलन के कारण राज्य में 47 सड़कें बंद हैं। मंडी में 16, हमीरपुर में 12, कांगड़ा व कुल्लू में आठ-आठ, शिमला, सोलन व ऊना में एक-एक सड़क अवरूद्व है। इसके अलावा सात पेयजल परियोजनाएं और चार ट्रांसफार्मर बंद हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार बारिश से चार मकानों और तीन गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान तीन मवेशियों की भी जान गई। आपदा प्रबंधन के मुताबिक मानसून सीजन में प्रदेश में बारिश के कारण चल व अचल संपति को 748 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें