Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलविराट कोहली की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में सबसे फिसड्‌डी…

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में सबसे फिसड्‌डी…

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है। जिसकी कप्तानी विराट कोहली के कंधों पर है। इसमें कोई दो राय नहीं की कोहली भारत के शानदार टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली की गिनती आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में होती है। हालांकि कप्तान विराट इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

नहीं लगा एक भी दोहरा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो 2021 में 8 टेस्ट मैच में 22 खिलाड़ियों ने 28 की औसत से 3290 रन ही बना सके। इस दौरान सिर्फ तीन शतक और 21 अर्धशतक बने। जबकि एक भी दोहरा शतक नहीं आया।

2020 की बात की जाए तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी औसत 19 का रहा जबकि 2018 में औसत 27 का था। पूरे एक दशक की बात करें तो टीम इंडिया की सबसे खराब बल्लेबाजी औसत है। इस दौरान विराट कोहली के ही पास टीम इंडिया की कमान थी। 2018 में टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

कोहली, पुजारा, रहाणे जैसे दिग्गज रनों के लिए तरसे

2021 में खेले टेस्ट मैचों बल्लेबाजों के व्यक्तिगत स्कोर की बात की जाए तो एक भी दोहरा शतक नहीं लगा। केवल रोहित शर्मा ने ही 161 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। वो भी चेन्नाई में इंग्लैंड के खिलाफ। इसके अलावा आर अश्विन (106) और ऋषभ पंत (101) ने शतक लगाया है। 2020 में कोई बल्लेबाज दोहरे शतक तक नहीं पहुंच पाया। जबकि कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज रनों के लिए तरसते रहे।

2016 में सिर्फ करुण नायर ने जड़ा था तिहरा शतक

टीम इंडिया की ओर से अंतिम बार तिहरा शतक 303 करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई जड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज टेस्ट में तिहरा शतक नहीं लगा सका। इस कारण टीम इंडिया का बल्लेबाजी ग्राफ नीचे आया है।

यह भी पढ़ेंः-विपक्ष के हंगामे के बीच पास हुए 2 महत्वपूर्ण बिल, लद्दाख में खुलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने कई मौको पर टीम जीत दिलाई। जिसकी बदौलत टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन यहां भी बल्लेबाजों के खबाब प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें