Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा की साइकिल यात्रा को मायावती ने बताया राजनीतिक स्वार्थ, कहा-सस्ती लोकप्रियता...

सपा की साइकिल यात्रा को मायावती ने बताया राजनीतिक स्वार्थ, कहा-सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहे नाटकबाजी

लखनऊः समाजवादी पार्टी द्वारा जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली गयी साइकिल यात्रा को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क को बसपा ने डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया, लेकिन सपा ने जातिवादी सोच के कारण इसका नाम जनेश्वर मिश्र पार्क रख दिया।

गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती ने दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया किन्तु सपा सरकार ने जातिवादी सोच व द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?

यह भी पढ़ेंःओलंपिक: कुश्ती में बड़ा झटका, कांस्य पदक की दौड़ से बाहर…

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीएसपी की प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यहां यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता के बाद सपा को अब जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है यह सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है?

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें