कोलकाता: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 86.61 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बल की ओर से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि साधारण-सा दिखने वाला एक शख्स बीएसएफ जवानों को चकमा देने के लिए टूटी हुई साइकिल से गुजर रहा था, लेकिन उसे रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 700 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया जो वह बांग्लादेश से तस्करी कर लाया था। इस सोने को कोलकाता के बड़ा बाजार में ले जाया जाना था। आरोपित की पहचान गोपाल सरकार (48) के रूप में हुई है। वह बशीरहाट का निवासी है।
बीएसएफ बटालियन नम्बर 153 अन्य दिनों की तरह बशीरहाट में भारत-बांग्लादेश घोजाडांगा सीमा पर उत्तरपाड़ा में तलाशी अभियान चला रहा था। गोपाल सरकार उस समय अपनी साइकिल के हैंडल पर एक बैग लटकाए हुए जा रहा था। जवानों द्वारा उससे पूछताछ करने पर वह घबरा गया। जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली जिसमें से सोने के बिस्कुट बरामद हुए। गोपाल के पास से 11 सोने के बिस्कुट, एक साइकिल और 1,400 भारतीय रुपये बरामद किए गए। पूछताछ के मुताबिक गोपाल का घर पास के गांव पनीतर में है। इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं उसके और अंतर्राष्ट्रीय सोने की तस्करी के बीच कोई संबंध तो नहीं है।
बीएसएफ के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने सोने के बिस्कुट बांग्लादेश के भोमरा गांव के निवासी फिरोज गाजी से लिये थे, जिन्हें उसे बशीरहाट के निवासी विश्वनाथ को देने थे। यह भी बताया कि सोने के बिस्कुट कोलकाता के बड़ाबाजार व अन्य इलाकों में भेजे जाने थे। आरोपित और सोने के बिस्कुट घोजाडांगा स्थित कस्टम विभाग के कार्यालय के हवाले कर दिये गये हैं।
यह भी पढ़ेंः-बाइडन बोले, कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत की मदद का प्रयास कर रहा अमेरिका
बटालियन नम्बर 153 के कमांडिंग ऑफिसर जहर सिंह ने कहा ये बांग्लादेश के रास्ते दूसरे देशों से देश में दाखिल हुए हैं। जांच की जा रही है कि कहीं स्थानीय दलालों के बीच कोई संबंध तो नहीं है।