Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकम नहीं हो रही मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, लखनऊ-गाजीपुर में करोड़ों की...

कम नहीं हो रही मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, लखनऊ-गाजीपुर में करोड़ों की संपत्ति कुर्क

गाजीपुरः बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी आफसा अंसारी तथा साले सरजील रजा की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है।

जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार की पत्नी और साले पर यह कार्रवाई की है। इसके तहत करीब दो करोड़ 18 लाख की अलग-अलग सम्पत्ति कुर्क की गई है। शहर के सैयदबाड़ा (गोलाघाट) के आवासीय भवन को कुर्क करने के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस लखनऊ गोमतीनगर में स्थित फ्लैट को कुर्क करने के लिए रवाना हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंःसब्जियों से भरा पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

एक साथ गाजीपुर तथा लखनऊ में मुख्तार से जुड़े लोगों पर हुई कार्रवाई से पूरे प्रदेश के माफियाओं में दहशत कायम है। पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर शहर के सैयदबाड़ा में स्थित आवासीय भवन को कुर्क किया गया है उसकी लागत करीब एक करोड़ 18 लाख रुपये है। जबकि लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवासीय फ्लैट की अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें