Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकिरेन रिजिजू बोले- असम-मिजोरम सीमा विवाद पर राजनीति न करे कांग्रेस

किरेन रिजिजू बोले- असम-मिजोरम सीमा विवाद पर राजनीति न करे कांग्रेस

नई दिल्लीः केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने असम-मिजोरम सीमा विवाद के लिए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर राज्यों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सासंदों की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा सांसदों ने असम-मिजोरम सीमा विवाद और मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की।

बैठक के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए हमें उम्मीद है कि पूर्वोत्तर में शांति बहाल होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की प्रगति के मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट होकर काम करना चाहिए। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए ।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया गया। साथ ही सांसदों ने प्रधानमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि कैसे कांग्रेस और अन्य दल असम-मिजोरम सीमा विवाद को लेकर हाल के दिनों में हुई हिंसा का राजनीतिकरण करके पूर्वोत्तर की शांति को भंग करने में लगे हैं। उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस से अपील की कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करे।

वहीं, असम से सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया ने कहा कि कांग्रेस असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा को लेकर भावनात्मक माहौल तैयार करने में जुटी है जिसकी हम निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वोत्तर में 50 साल के शासन में कांग्रेस इस समस्या का समाधान नहीं खोज सकी है, किंतु अब वह भाजपा पर आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में बीते तीन दिनों में नहीं हुई एक भी संक्रमित की मृत्यु, 11 जनपद हुए कोरोना मुक्त

सैकिया ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक .गठबंधन (राजग) सरकार सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ चर्चा के साथ अंतर्राज्यीय सीमा विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री असम-मिजोरम सीमा विवाद को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों को आश्वस्त किया है कि वह सकारात्मक तरीके से निर्धारित समय सीमा में इस समस्या का हल निकालेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें