Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअमेरिका से दुनिया का सबसे नशीला गांजा मंगा कर तस्करी करती थी...

अमेरिका से दुनिया का सबसे नशीला गांजा मंगा कर तस्करी करती थी 25 साल की युवती, तीन गिरफ्तार

कोलकाता: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने दुनिया के सबसे नशीला गांजा की तस्करी अमेरिका और कनाडा से मंगा कर कोलकाता तथा आसपास के क्षेत्रों में करने वाली एक 25 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। उसका नाम श्रद्धा सुराणा है। उसने तस्करी के धंधे को चलाने के लिए अपना फर्जी नाम सिमरन सिंह रखा था और इसी नाम पर नकली आधार कार्ड भी बनवाया था इसके अलावा उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

उनमें से एक की पहचान 26 साल की तरीना भटनागर के तौर पर हुई है, जो टेलीवेंड प्लेटफॉर्म के जरिए “डार्क वेब” से अपने दो दोस्तों के नाम तीन पार्सल मंगवाती थी। इसके अलावा 30 साल के करण कुमार गुप्ता को पकड़ा गया है, जो श्रद्धा के निर्देशानुसार इन पार्सल को कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर वितरित करता था और सभी डिलीवरी के लिए अतिरिक्त भुगतान भी लेता था।

एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने शनिवार रात इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से कोलकाता में भारी मात्रा में अमेरिकी गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसके बाद 27 जुलाई को तीन दिनों की निगरानी के बाद 42 विदेशी पार्सल जप्त किए गए। इनमें कुल 20 किलोग्राम “हरा गांजा” पकड़ा गया है जो अमेरिका से मंगाया गया था और दुनिया का सबसे नशीला गांजा है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें