Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में फैला कोरोना संक्रमण, 35 जवान आए पॉजिटिव

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में फैला कोरोना संक्रमण, 35 जवान आए पॉजिटिव

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में गुरुवार की देर शाम बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) राजनांदगांव में 35 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। बड़ी संख्या में जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

पीटीएस में जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने देर शाम को ही उच्चस्तरीय आपात बैठक ली। बैठक में पीटीएस राजनांदगांव परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। कलेक्टर ने इस क्षेत्र को तत्काल सील करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल

उन्होंने कहा कि पीटीएस राजनांदगांव में पुलिस के जवानों के परीक्षण में 35 जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है, ये जवान सुकमा, कोंडागांव और कबीरधाम से आए हैं। सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखा गया है। स्टाफ समेत दूसरे जवानों का भी कोविड टेस्ट कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने जवानों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए।

बता दें कि बुधवार रात एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके तुरंत बाद ही सतर्कता बरतते हुए पीटीएस में तैनात सभी जवानों की जांच करवाने के निर्देश दिए गए। निर्देश के तहत गुरुवार सुबह पीटीएस में मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल टीम ने क्रमवार जवानों में कोविड संक्रमण की जांच की। देर शाम तक 626 जवानों का एंटीजन टेस्ट करवाया गया। जिसमें से 35 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजीटिव रिपोर्ट वाले जवानों को तत्काल एकलव्य कोविड केयर सेंटर भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें