फतेहाबाद: देशभर में लगातार बढ़ रहे डीजल व पेट्रोल के दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज फतेहाबाद में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभियान की शुरूआत हिसार रोड स्थित पेट्रोल पम्प से की। पम्प पर तेल डलवाने आए लोगों से हस्ताक्षर करवाकर उन्हें केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा, जिला कॉर्डिनेटर अरविंद शर्मा, महिला प्रधान कृष्णा पूनिया, प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप बराड़, कांग्रेसी नेता एडवोकेट गुलबहार सिंह, आनंदवीर सिंह गिल्लांखेड़ा, मंगतराम लालवास, गुरदीप गिल, सीताराम बैनीवाल, गोपाल चौधरी, निहाल सिंह मताना, मुखत्यार सिंह सदर, सुधीर धारनियां सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महंगाई पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने महंगाई की मार डालकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में जब कच्चे तेल की कीमत 105 रुपये प्रति बैरल थी, तब डीजल का रेट 60 रूपये था और आज कच्चे तेल की कीमत 60 रुपये प्रति बैरल है तो पेट्रोल का रेट 100 रुपये के पार है।
यह भी पढ़ेंः-राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गांधी, तिलक को चुप कराने के लिए था यह कानून, अब इसकी क्या जरूरत
डीजल व पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण आज चारों ओर महंगाई ने पैर पसार लिए हैं। महामारी व लॉकडाउन से अभी तक आम जन उभर भी नहीं पाए हैं और सरकार ने महंगाई बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता के हितों व हकों के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा संघर्ष करती रहेगी। कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन करते हुए पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह नोगा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।