लखनऊ: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुआ करते है। जनवारों से जुड़ें वीडियो काफी वायरल भी होते है। इनमें खासकर बंदरों के वीडियो काफी वायरल हुआ करते है। जिसमें आपने बंदर को डांस करते, तरह-तरह के करतब करते तो कई बार देखा होगा। बंदरों के ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर भी मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने कभी बंदर को शराब पीते देखा है?
आपने इंसान को तो शराब पीते कई बार देखा होगा, लेकिन जानवरों के अंदर भी ऐसी लत दिखने लगे तो हर किसी के लिए चौंकाने वाली बात है। ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां, एक बंदर ना सिर्फ अपने मुंह से शराब की बोतल का ढक्कन खोल रहा है, बल्कि शराब को मुंह लगाकर पी जाता है। बता दे ये वीडियो एक दुकान के अंदर का है।
— sudhanshu maheshwari (@smaheshwari523) July 14, 2021
यह भी पढ़ें- बीडीओ को मजनू बनना पड़ा महंगा, लड़की के परिजनों ने की जमकर पिटाई
वीडियो में आप साफ देख सकते है कि एक बंदर शराब ठेके के अंदर बैठ कर शराब की बोतल खो रहा है और उसके बाद वो उसे पीने लग जाता है। बंदर की इस हरकत को देख पास में खड़ें लोग उसका वीडियो बनाने लगे। इस वीडियो को ट्विटर पर सुधांशु माहेश्वरी नाम के शख्स ने शेयर किया है। शराब पीते बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।