Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में जापान के...

रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में जापान के राजदूत भी होंगे शामिल

वाराणसीः लगभग आठ माह बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरूवार को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक भी तैयार है। बीएचयू से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सड़क मार्ग से आने-जाने के दौरान नागरिक और कार्यकर्ता अपने सांसद और प्रधानमंत्री का स्वागत सड़क के दोनों तरफ से करेंगे।

परम्परागत उद्घोष हर-हर महादेव और मोदी-मोदी की गगनभेदी गूंज के बीच कार्यकर्ता तिरंगा और पार्टी का ध्वज लहराने के लिए बेकरार है। बीएचयू आईआईटी के मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा में भी कार्यकर्ता जोरदार स्वागत और गगनभेदी नारेबाजी करेंगे। उधर, अन्तरराष्ट्रीय रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ भारत और जापान के मैत्री के प्रतीक के रूप में दोनों देशों का राष्ट्रीय ध्वज भी शान से फहरा रहा है।

यह भी पढ़ेंःप्राइवेट पावर कंपनियों से कांग्रेस को कोई राजनीतिक फंडिंग नहीं हुई : अमरिंदर

जापानी अतिथियों के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तैयारी
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे भारत में जापान के राजदूत सुजीकी सातोषी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल के भव्य स्वागत के लिए भाजपा महानगर इकाई ने पूरी तैयारी कर ली हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार जापान समेत विभिन्न देशों से आ रहे अतिथियों का काशी में भव्य स्वागत किया जाएगा। दल काशी में प्रवास के दौरान गंगा में नौकायन, सुबह बनारस का नजारा लेने के साथ ऐतिहासिक स्थली सारनाथ भी जा सकता हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी अतिथियों के स्वागत और सुरक्षा के लिए तैयार है। जापानी दल बुधवार को ही बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे नदेसर स्थित तारांकित होटल गेट-वे गंगेज में आयेगा। भाजपा के कार्यकर्ता होटल के गेट के बाहर ही दल का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें