बारामूला: बारामूला जिले के उडी सेक्टर में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद मंगलवार को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध होकर रह गया है। जानकारी के अनुसार उडी में लाघमा इलाके में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ जिस कारण बड़ी संख्या में मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया।
मार्ग अवरूद्ध होते ही कर्मचारियों और मशीनरी को मार्ग साफ करने में लगाया गया और मार्ग को हल्के मोटर वाहनों के अनुकूल बनाने के बाद इन वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गई। हालांकि भारी मोटर वाहनों को अभी आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है। इसी बीच सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मार्ग को साफ करने के काम में लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- आतंकियों पर बयान देकर चौतरफा घिरे अखिलेश, केशव बोले-मुकदमें वापस लेने वालों को क्यों होगा सरकार पर भरोसा
इस दौरान बड़े पैमाने पर भूस्खलन के कारण श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पहले भी कई बार अवरुद्ध हुआ है। जिसके कारण अधिकारियों को नियंत्रण रेखा के करीब रहने वाले दर्जनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा। बीआरओ के अधिकारी ने कहा कि यातायात बहाल करने के प्रयास जारी है जबकि इस दौरान कई भारी मोटर वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं।