Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमधोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज मामले में आईएएस संतोष वर्मा गिरफ्तार, रेप का भी...

धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज मामले में आईएएस संतोष वर्मा गिरफ्तार, रेप का भी लग चुका है आरोप

इंदौरः शहर की एमजी रोड पुलिस ने शनिवार रात को आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे आरोप हैं। इससे पहले एक महिला संतोष वर्मा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप भी लगा चुकी है।

आईएएस संतोष वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संतोष वर्मा पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके प्रमोशन लेने का आरोप है। संतोष वर्मा ने आईएएस कैडर अलॉट होने पर डीपीसी के लिए स्पेशल जज विजेंद्र रावत के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी। आईएएस संतोष वर्मा फिलहाल नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे।

वर्मा के खिलाफ 27 जून को एमजी रोड पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था। अफसरों ने वल्लभ भवन (भोपाल) से अनुमति ली और शनिवार रात करीब 12 बजे संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कोर्ट की ओर से ही 27 जून को एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने लागू की नई जनसंख्या नीति, कहा-सभी को आबादी पर नियंत्रण को देना होगा ध्यान

गौरतलब है कि 4 माह पूर्व शहर के लसूड़िया थाने में संतोष वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा था कि महिला ब्लैकमेल कर रही है। उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया था। पासपोर्ट और मतदाता परिचय पत्र भी मेरा नाम लिखवा लिया है। उधर, महिला ने नवंबर 2016 में अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था। वह थाने में इसकी शिकायत भी कर चुकी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें