Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएकेटीयू ऑनलाइन परीक्षा से पहले कराएगा माॅक टेस्ट, फार्म की तिथि भी...

एकेटीयू ऑनलाइन परीक्षा से पहले कराएगा माॅक टेस्ट, फार्म की तिथि भी बढ़ी

लखनऊः ऑनलाइन परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में 12 से 25 जुलाई के बीच मॉक टेस्ट कराएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि भी 11 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है।

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पहली बार ऑनलाइन परीक्षा होगा, इसलिए परीक्षा संबंधी विस्तृत व तकनीकी जानकारी देने के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 जुलाई तक फाइनल ईयर के विद्यार्थी और 15 से 25 तक अन्य वर्ष के विद्यार्थी मॉक टेस्ट दे सकेंगे। विद्यार्थी एक बार ही मॉक टेस्ट दे सकेगा। इसलिए मॉक टेस्ट को मुख्य परीक्षा की तरह ही लें। लिहाजा मॉक टेस्ट में ऑनलाइन परीक्षा संबंधी बारीकियां अच्छी तरह समझ लें। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को फिर बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंःवरुण-कृति की फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के यूजी-पीजी रेग्युलर व कैरीओवर के परीक्षा फॉर्म तीन हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 11 जुलाई तक भरे जा सकते हैं। विद्यार्थी इसकी विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट से ले सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इसके बाद परीक्षा तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी और फॉर्म भरे बिना विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी करके सभी संबद्ध संस्थानों से डिटेल विद्यार्थियों की सूची 11 जुलाई तक विवि को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर निर्धारित तिथि तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई तो मान लिया जाएगा कि संस्थान में कोई विद्यार्थी डिटेन नहीं है। इसके अनुसार परीक्षा से जुड़ी आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें