Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRPF को मिली बड़ी सफलता, 22 किलो चांदी के साथ तीन युवक...

RPF को मिली बड़ी सफलता, 22 किलो चांदी के साथ तीन युवक गिरफ्तार

सागरः रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर की ओर आ रही गोडवाना एक्सप्रेस से 22 किलो चांदी और तीन लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ द्वारा यह कार्रवाई बीती रात मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर की गई।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ को शुक्रवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर की ओर आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के बी-4 कोच के बर्थ नंबर 17, 18 पर यात्रा कर रहे यात्री संदिग्ध है। सूचना के बाद मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर जैसे ही गोंडवाना एक्सप्रेस रुकी, वैसे ही आरपीएफ ने ट्रेन के विचार कोच में तलाशी ली, जहां मिली सूचना के अनुसार बर्थ नंबर 17-18 पर बैठे चार युवकों के पास रखे बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें बैंक से 22 किलो चांदी और 3 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद हुए।

आरपीएफ ने चार युवकों में से तीन को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम नीरज नामदेव, अनू बघेल, योगराज ठाकुर निवासी बलदेव थाना मथुरा बताए, जबकि चौथा युवक गोविंद पाल निवासी मथुरा चांदी लेकर जा रहे युवकों के साथ घूमने के लिए सागर आया था। कार्रवाई के दौरान उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। इसलिए उसे छोड़ दिया गया।

पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह मथुरा में कारीगरी का काम करते हैं। सागर में सराफा बाजार के कुछ व्यापारियों से चांदी लेकर मथुरा जा रहे थे। मथुरा में चांदी से घुंघरू बनाकर वापस व्यापारियों को भेज देते। चांदी के संबंध में वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उनका कहना है कि दस्तावेज व्यापारियों के पास हैं।

यह भी पढ़ेंः-कल्पना, सुनीता के बाद भारत की एक और बेटी करने जा रही है अंतरिक्ष का सफर

सागर आरपीएफ टीआई अनिल झा ने बताया कि करीब 22 किलो चांदी के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण चांदी और नकद रुपये जब्त किए गए है। आयकर विभाग को मामले की सूचना दी है। सोमवार को मामला जबलपुर रेल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें