Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलटोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे मैरीकॉम और...

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे मैरीकॉम और मनप्रीत

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहकों का नाम तय हो गया है। छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। जिसकी जानकारी आईओए ने सोमवार को दी।

बता दें कि ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा। वहीं, आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा। इसके अलावा समापन समारोह में पहलवान बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है।

यह भी पढ़ेंः-हेलीकॉप्टर उड़ाने का प्रशिक्षण लेने भारत आये नाइजीरियाई सेना के छह पायलट

ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाली पहली महिला मुक्केबाज मैरीकॉम इस बार दूसरा पदक दिलाकर नया इतिहास रच सकती हैं। वो एशियाई खेलों में दो स्वर्ण दिला चुकी हैं। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन रहीं मैरीकॉम एशियाई चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इस साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं। मैरीकॉम का यह अंतिम ओलंपिक माना जा रहा है और वे इसे यादगार बनाने में हरसंभव प्रयास करेंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें