पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर अनलॉक-4 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर बताया कि विश्वविद्यालय, सभी महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। साथ ही कहा है कि अभी भी सावधानी की जरूरत है।
इसके अलावा रेस्टोरेंट एवं भोजन की दुकान का संचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश में अनलॉक-4 को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में हुए निर्णय का सीएम ने ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
सोमवार को कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर हुई अहम बैठक में राज्य सरकार के कई मंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सूबे में अनलॉक-4 के नियम कानून को लागू करने का निर्णय हुआ है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय किया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-नौकरी दिलाने के बहाने लव जिहाद, हिन्दू जागरण मंच आया सामने
सीएम नीतीश ने बताया कि विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं और बारहवीं तक के विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट और खाने की दुकान का संचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि अनलॉक-3 की मियाद छह जुलाई को समाप्त हो रही है। सात जुलाई से नई व्यवस्था प्रभावी होगी।