Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWTC 2021-23 का शेड्यूल जारी, यहां जानें किस टीम का किससे होगा...

WTC 2021-23 का शेड्यूल जारी, यहां जानें किस टीम का किससे होगा मुकाबला

नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मैच खेला गया। पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का समापन हो गया। वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब एक अच्छी खबर आई है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसका आगाज भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त में होनी वाली टेस्ट सीरीज के साथ हो जाएगा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में हिस्सा लेंगी 9 टीमें

अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, इनमें न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले अगले दो साल चलेंगे।

WTC 2023 की टीमें और उनके मैच

1.इंग्लैंड (22 मैच)
घर पर – भारत (5), न्यूजीलैंड (3) और दक्षिण अफ्रीका (5)
विदेश में – ऑस्ट्रेलिया (5), वेस्टइंडीज (3) और पाकिस्तान (3)
2.भारत (19 मैच)
घर पर – न्यूजीलैंड (2), श्रीलंका (3) और ऑस्ट्रेलिया (4)
विदेश में – इंग्लैंड (5), दक्षिण अफ्रीका (3) और बांग्लादेश (2)
3. ऑस्ट्रेलिया (18 मैच)
घर पर – इंग्लैंड (5), वेस्टइंडीज (2) और दक्षिण अफ्रीका (3)
विदेश में – पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2) और भारत (4)
4. दक्षिण अफ्रीका (15 मैच)
घर पर – भारत (3), बांग्लादेश (2) और वेस्टइंडीज (2)
विदेश में – न्यूजीलैंड (2), इंग्लैंड (3) और ऑस्ट्रेलिया (3)
5. न्यूजीलैंड (13 मैच)
घर पर – बांग्लादेश (2), दक्षिण अफ्रीका (2) और श्रीलंका (2)
विदेश में – भारत (2), इंग्लैंड (3) और पाकिस्तान (3)
6. वेस्टइंडीज (13 मैच)
घर पर – ऑस्ट्रेलिया (2), न्यूजीलैंड (2) और इंग्लैंड (3)
विदेश में – दक्षिण अफ्रीका (2), श्रीलंका (2) और (4)
7. पाकिस्तान (13 मैच)
घर पर – पाकिस्तान (2), इंग्लैंड (3) और बांग्लादेश (2)
विदेश में – वेस्टइंडीज (2), बांग्लादेश (2) और श्रीलंका (2)
8. श्रीलंका (13 मैच)
घर पर – ऑस्ट्रेलिया (2), पाकिस्तान (2) और वेस्टइंडीज (2)
विदेश में – बांग्लादेश (2), भारत (3) और न्यूजीलैंड (2)
9.बांग्लादेश (12 मैच)
घर पर – पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2) और भारत (2)
विदेश में – न्यूजीलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (2) और वेस्टइंडीज (2)

यह भी पढ़ेंः-नड्डा और शाह ने चार्टर्ड एकाउंटेंट और डॉक्टरों को दी बधाई

बता दें कि मुकाबला जीतने पर टीम को 16 अंक मिलने वाले हैं, वहीं मैच ड्रॉ होने की स्थिति में 4-4 अंक दोनों टीमों को दिए जाएंगे। अगर मुकाबला टाई हो जाता है तो दोनों टीमों को 6-6 अंक दिए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें