Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसभी जिलों में शुरू की गई उमंग ओपीडी, सीएमओ ने बताई क्या...

सभी जिलों में शुरू की गई उमंग ओपीडी, सीएमओ ने बताई क्या है वजह

भिवानी: भिवानी चौधरी बंसीलाल सामान्य हॉस्पिटल में करोना से जंग जीतने वाले मरीजों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उमंग ओपीडी की शुरुआत की गई है। कोरोना को हराने वाले मरीजों के मानसिक स्तर कमजोरी तथा शरीर में ताजगी भरने के लिए सामान्य अस्पताल में उमंग ओपीडी शुरू हो गई है। उनका पूरा नाम पोस्ट कोविड-19 सेंटर रखा गया है। भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि उमंग ओपीडी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों को आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा। उमंग ओपीडी में अनुभव चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी।

सीएमओ ने बताया कि हरियाणा के हर जिले में उमंग ओपीडी की शुरुआत की गई है। इसका मकसद कोरोना से उबरने के बाद मरीजों को हर तरह की सहायता मुहैया करवाया जाना है। उसकी काउंसलिंग कर मनोबल बढ़ाया जाना है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना से निजात पाने के बाद भी मरीजों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोनो की तीसरी लहर में बच्चों के बचाव को महाराष्ट्र सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन

जिनसे निजात दिलाने के लिए इस सैंटर की शुरूआत की गई हैं। इतना ही नहीं मरीजों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन सब के समाधान के लिए बाकायदा चित्र भी छपवाए गए हैं तथा किस प्रकार की तकलीफ में कौन सा एक्सरसाइज करनी चाहिए यह भी बुकलेट में अच्छे से दर्शाया गया है। इसका फायदा यह होगा कि मरीज को बार-बार चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें