Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे सिद्धार्थनगर, बस्ती जनपद का दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे सिद्धार्थनगर, बस्ती जनपद का दौरा

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल दौरे के चौथे दिन आज सिद्धार्थनगर और बस्ती जनपद जाएंगे। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के निरीक्षण की कमान खुद संभाल रखी है। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना को मात देने के बाद से अब तक दो दर्जन से ज्यादा जनपदों का दौरा कर चुके हैं।

गुरूवार को सिद्धार्थनगर और बस्ती में भी सीएम योगी कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन पहुंचकर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण के बाद जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह किसी गांव का भ्रमण करने जाएंगे।

यह भी पढ़ेंःलोकमंगल के संचारकर्ता हैं ब्रह्मर्षि नारद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां पर वह कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों और संभावित तीसरी लहर से बचाव को होने वाली उपायों की समीक्षा करेंगे। बस्ती में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें