spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल ने ‘थप्पड़मार’ कलेक्टर पर लिया एक्शन, बोले- ऐसा काम...

सीएम भूपेश बघेल ने ‘थप्पड़मार’ कलेक्टर पर लिया एक्शन, बोले- ऐसा काम कतई बर्दाश्त नहीं

रायपुरः राह चलते युवक को थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। भूपेश बघेल ने शनिवार की देर रात अपने फेसबुक पर लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।

यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम से ही यह वीडियो सामने आया था जिसमें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक राह चलते नौजवान को खुद पीटने और पुलिस अधिकारी द्वारा पिटवाने की बात दिख रही थी और कलेक्टर की आवाज भी उसमें रिकॉर्ड थी।

इसे लेकर छत्तीसगढ़ की जनता के बीच भारी नाराजगी सोशल मीडिया पर सामने आ रही थी और कई जिम्मेदार लोगों ने सरकार से इस पर तुरंत कार्यवाही की मांग भी की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन तमाम बातों को देखते हुए बड़ी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कलेक्टर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः-एक जून से पूरे यूपी में 18 से 44 वर्ष के लोगों का होगा टीकाकरण, आंशिक लाॅकडाउन 31 मई तक बढ़ा

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें