Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड सरकार ने भी म्यूकोर माइकोसिस को घोषित की महामारी, अब तक...

उत्तराखंड सरकार ने भी म्यूकोर माइकोसिस को घोषित की महामारी, अब तक पांच लोगों की जा चुकी है जान

देहरादूनः कोरोना संक्रमण के बाद आफत बने ब्लैक फंगस की भयावहता को देखते हुए कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने भी म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित कर दिया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1 ने इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी की है।

अनुभाग-1 के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में घोषित कोविड-19 के तहत ही ब्लैक फंगस को सारे राज्य में महामारी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ेंःभारत माता की जयकारे के बीच शहीद अभिनव चौधरी को दी…

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के अब तक 61 मरीज पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को उपचार के दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था। यहां ब्लैक फंगस के अब तक पांच मरीजों की जान जा चुकी है। सरकार को कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस से निपटने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें