Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकमलनाथ ने कसा तंज, कहा- अच्छे दिन और 15 लाख के लालच...

कमलनाथ ने कसा तंज, कहा- अच्छे दिन और 15 लाख के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से ट्वीट कर भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मप्र और देश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर तंज कसते हुए कहा है कि अच्छे दिन के लालच में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। अगर लालच में नहीं पड़ते तो अभी कुछ साल और जीते।

कमलनाथ ने कोरोना संक्रमण के हालातों और कोरोना से हो रही मौतों पर केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “श्मशान में शव आपस में बातें कर रहे थे- अगर ‘अच्छे दिन’ और ‘15 लाख‘ के लालच में नहीं पड़ते तो अभी तक जीवित होते और 25-30 वर्ष और जी लेते ” ?

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए चुटकी लेकर कहा ‘कुछ वर्षों पहले कही गई बात आज कितनी सच है? लोग इतना झूठ सुन चुके होंगे कि सच को भी नहीं पहचान पाएंगे। हम लोग लगातार झूठ सुन-सुनकर सच को भी पहचानना भूल गए हैं और यदि कोई सच भी बोलता है तो हमें वो भी झूठ लगता है? मानवता के लिए यह मुश्किल दौर है। हर विषय पर परोसे जाने वाली झूठ की कीमत आने वाली पीढ़ियां चुकायेगी। झूठ को पहचाने -सच्चाई का साथ दें।

यह भी पढ़ेंः-चक्रवात ‘तौकते’ पर मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राजस्थान में अलर्ट

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार मौतें हो रही है, प्रदेश में बीते दिन 07 हजार 106 कोरोना मरीज मिले हैं, पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में अब तक 6 हजार 992 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 652 है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें