Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डयशराज फिल्म्स के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर कोरोना प्रभावितों...

यशराज फिल्म्स के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर कोरोना प्रभावितों की मदद करेंगे आदित्य चोपड़ा

मुंबईः देश में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के बीच पिछले साल ही यशराज फिल्म्स ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किये थे। कंपनी की इस उपलब्धि का वैश्विक स्तर पर जश्न मनाने के लिए कंपनी के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने भव्य योजनाएं बनाई थीं और भविष्य में चर्चा का केंद्र बनने लायक इन शानदार जश्नों के लिए उन्होंने एक विशाल बजट अलग से निर्धारित किया था। लेकिन अब देश में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के गोल्डन जुबली के इस जश्न की सारी रकम अब कोविड-19 से प्रभावित लोगों की भलाई में खर्च करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने यह फैसला देश में कोविड -19 की दूसरी लहर से देश में मची तबाही को देखते हुए और फिल्म इंडस्ट्री के दोबारा बंद होने की वजह से लिया है। वह इस रकम को दिहाड़ी कामगारों को राहत पहुंचाने में खर्च करेंगे। पिछले हफ्ते ही यश राज फिल्म्स ने ‘यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव’ लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य हजारों फिल्म उद्योग श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसकी जानकारी खुद वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए दी।

यह भी पढ़ेंःग्रामीणों की जागरूकता का कमाल, सक्रियता और सतर्कता से थमी महामारी

इस पहल के अंतर्गत यशराज फाउंडेशन इंडस्ट्री की महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों के खातों में 5000 रुपये की धनराशि सीधे ट्रांसफर कर रहा है। इसके साथ-साथ फाउंडेशन की निगरानी में कामगारों के चार सदस्यों वाले परिवार को एक माह के लिए मुफ्त राशन किट भी वितरित की जा रही है। इसके अलावा प्रोडक्शन पावरहाउस एक नई पहल भी शुरू कर रहा है, जो गोरेगांव में हजारों फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराएगी तो वहीं यशराज स्टूडियो की रसोई से अंधेरी के आइसोलेशन केंद्रों में लोगों को खिलाएगी। इन सब के अलावा भी यशराज फिल्म्स इंडस्ट्री के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें