Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतेज आंधी से गिरी एडीजी के आवास की बाउंड्री, वृद्ध की मौत,...

तेज आंधी से गिरी एडीजी के आवास की बाउंड्री, वृद्ध की मौत, दो घायल

कानपुरः कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एडीजी आवास की पिछली दीवार तेज आंधी-बारिश के चलते गिर गई। दीवार के मलबे में फंसकर एक बुजुर्ग की जान चली गई, जबकि आटो चालक समेत दो लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कलक्टरगंज कोतवाली अंतर्गत सतरंगी मोहाल में रहने वाले कृपा शंकर तिवारी (82) पेंटिंग का काम करते थे। वृद्धा अवस्था के चलते इन दिनों घर पर रहते थे। बुजुर्ग गुप्तार घाट गंगा स्नान करने आए थे। इस दौरान देर शाम वह जब घर लौट रहे थे तभी तेज आंधी व बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बुजुर्ग गंगा घाट से जब बाहर की ओर आ रहा था

तभी अपर पुलिस महानिदेशक के आवास की पिछली दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में बुजुर्ग के साथ आटो चालक विनोद कश्यप व घाट पर कलवा बाधने बटुक राजू भी चपेट में आकर दब गए। आवाज सुनकर आवास में रहने वाले पुलिसकर्मी व घाट किनारे रहने वाले लोग पहुंचे और मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दीवार को मलबा हटवाते हुए घायलों को जिला अस्पताल उर्सला इलाज के लिए पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार का बड़ा…

मामूली रुप से चोटिल आटो चालक व धागा बांधने वाला बटुक राजू इलाज के बाद घर चले गए। जबकि बुजुर्ग ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक बुजुर्ग के भांजे आशीष ने बताया कि मामा कृपा शंकर गुप्तार घाट गए थे, जहां आंधी व बारिश आने पर वह एडीजी बगले के पास खड़े हो गई। इस दौरान बंगले की घाट की तरह वाली पिछली दीवार गिर गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें