Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनवनिर्वाचित प्रधान पति ने गोली मारकर की खुदकुशी, रक्तरंजित शव देख पत्नी...

नवनिर्वाचित प्रधान पति ने गोली मारकर की खुदकुशी, रक्तरंजित शव देख पत्नी के उड़े होश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र में नवनिर्वाचित प्रधान पति ने गुरुवार को घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। घटना के पीछे कई दिनों से बुखार आने पर कोविड होने की आशंका पर ऐसा कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बबेरू के ग्राम निघौर में रहने वाले राम किशोर विश्वकर्मा (35) पंचायत मित्र थे। इनकी पत्नी नीलम देवी ने हाल ही में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की है। चुनाव में लगातार प्रचार के दौरान नवनिर्वाचित प्रधान के पंचायत मित्र पति ने गांव-गांव में घूम-घूमकर लोगों से जनसमर्थन मांगा था। पत्नी के प्रधान बनने के बाद से ही पंचायत मित्र पति की तबीयत खराब रहने लगी थी।

यह भी पढ़ेंःमानवता हुई शर्मसार, राजधानी के अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के…

इधर, बीते तीन दिनों से राम किशोर को बुखार आ रहा था। जिसके चलते आज वह बबेरू जाकर दवाई लेकर घर आए। घर आने के कुछ ही देर बाद उन्होंने अंदर कमरे खुद को तमंचे से कनपटी से सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवारीजन दौड़कर कमरे में पहुंचे तो फर्श पर रक्तरंजित शव पड़ा था। पति के इस कदम से पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई तो वहीं पूरे परिवार में चुनाव में जीत की खुशी भी मातम में बदल गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें