Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले-विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना...

सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले-विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना बंद करे सरकार

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण में नाकाम भाजपा सरकार विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना बंद करे। अहंकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कहकर कि यह भाजपा की वैक्सीन है और वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जनता को गुमराह करने व कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को कमजोर करने का कुप्रयास कर रहे हैं।

योगी की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार ऑक्सीजन, बेड, दवाई का इंतजाम करे। वहीं, सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सपा के समय बनी स्वास्थ्य व अन्य संरचनाओं का सदुपयोग सरकार करे तो प्रदेशवासियों की जान बचाई जा सकती है। वहीं, सपा ने जारी अपने बयान में कहा है कि भाजपा सरकार की लापरवाही और अनदेखी का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलाव अपने चरम पर पहुंच गया है। ट्रीटमेंट, टीकाकरण, टेस्टिंग, ट्रैकिंग के अभाव में लगातार गांव के गांव मातम में डूब रहे है।

यह भी पढ़ेंःगाजियाबाद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कैमिकल ड्रमों में ब्लास्ट से…

पार्टी ने कहा कि झूठे दावे कर डब्ल्यूएचओ की वाहवाही का हवाला दे मरते और तड़पते नागरिकों को दरकिनार कर अपनी शान में कसीदे पढ़ने वाली भाजपा सरकार असलियत में ‘प्राण वायु’ की कालाबाजारी तक नहीं रोक पा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें