Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीगाजियाबाद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कैमिकल ड्रमों में ब्लास्ट से मची...

गाजियाबाद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कैमिकल ड्रमों में ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुबह एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में कैमिकल ड्रम रखे होने के कारण उनमें ब्लास्ट हुए। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की गाड़िया ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। गाजियाबाद के कविनगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 8 बजे आग ने इतना भयावह रूप लिया कि उसे एक घंटे तक बुझाया नहीं जा सका था। देखते ही देखते आग दूसरी फैक्ट्रियों तक पहुंचने लगी जिससे शहर का आसमान पूरी तरह से धुएं से ढक गया।

हालांकि आग को इतनी तेज फैलने का कारण फैक्ट्री में रखे कैमिकल से भरे ड्रम बताया गया। जिनमें ब्लास्ट हों रहे थे। ब्लास्ट होने से आसमान में ड्रम उड़ने लगे जो जाकर सड़को पर गिरने लगे। जिससे फैक्ट्री के बाहर सड़क पर खड़ी एक कार में भी आग लग गई । फिलहाल किसी तरह की कोई जानमान का नुकसान नहीं हुआ है।

आग की सूचना पर करीब 20 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। चीफ फायर ऑफिसर सुनील सिंह ने बताया कि, 20 फायर टेंडर आग बुझाने में लगे। फैक्ट्री में केमिकल भरा होने की वजह से आग तेजी से फैली। आग कहीं और फैक्ट्री में न फैले ,इसके लिए पूरी कोशिश जारी है।

यह भी पढे़ंः-कुलदीप यादव बोले- धोनी के मार्गदर्शन को मिस करता हूं

फैक्ट्री में आग लगने के कारण स्थानीय अन्य पाइप फैक्ट्री ने भी आग पकड़ ली, जिसपर दमकल कर्मियों ने उसपर काबू पा लिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें