ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार रात एक पति ने झगड़े के बाद गुस्से में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति को पछतावा हुआ तो पत्नी के शव के पास बैठकर ही रोने लगा। मकान मालिक ने पूरा घटनाक्रम देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामला दर्ज कर हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है।
जानकारी अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित रमजान नगर निवासी राहुल खान के मकान में भिंड के गोरमी निवासी 25 वर्षीय हाकिम पाल उर्फ भीकम अपनी पत्नी मुरैना निवासी 22 वर्षीय रचना पाल के साथ रहता था। हाकिम की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह गाड़ी चलाता है। 1 महीने पहले ही दोनों पति पत्नी ग्वालियर में रहने आए थे। मकान मालिक ने बताया कि दोनों में अक्सर झगड़े हुआ करते थे। मंगलवार रात भी किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद गुस्से में हाकिम ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर पास ही में बैठ कर रोने लगा।
यह भी पढे़ंः-श्रीलंका में कोरोना के बढ़ते मामले से खतरे में भारत का दौरा
जब मकान मालिक निकला तो देखा कि कमरे में खटिया पर रचना का शव पड़ा हुआ था। उसकी आंखें बाहर की तरफ निकली हुई थीं। पास ही उसके सिर के पास बैठा हुआ हाकिम रो रहा था। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर प्रारंभिक पड़ताल के बाद ही साफ हो गया था कि महिला की हत्या की गई है। घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुला लिया गया। एक्सपर्ट ने भी जांच की है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।