Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसनबर्न और डेड स्किन की समस्या दूर कर चेहरे पर निखार लाती...

सनबर्न और डेड स्किन की समस्या दूर कर चेहरे पर निखार लाती है मलाई

नई दिल्लीः गर्मियों के मौसम में तेज धूप में बाहर निकलने पर चेहरे पर सनबर्न और स्किन टैन की समस्या होने लगती है। इन समस्याओं के चलते चेहरे की खूबसूरती भी छीन जाती है। लेकिन इन समस्याओं से परेशान होने की आवश्यकता नही है। कुछ घरेलु उपायों को अपनाकर चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सकता है। हर घर में दूध अवश्य होता है और दूध की मलाई किसी भी क्रीम से बेहतर काम करती है।

धूप की वजह से होने वाले स्किन टैन समेत कई समस्याओं से मलाई निजात दिला सकती है। मलाई से स्किन की रंगत में निखार आता है। मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन की समस्या को भी दूर करता है। मलाई में शहद मिलाकर चेहरे पर लगायें और 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। इससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है। इसके साथ ही यदि आप डेड स्किन को दूर करना चाहती हैं तो ओटमिल के साथ मलाई का इस्तेमाल कर इस समस्या को दूर कर सकती हैं। ओटमिल और मलाई को मिलाकर इसे पैरों, हाथों, गर्दन, कोहनी में लगाने से डेड स्किन की समस्या से निजात मिलता है।

यह भी पढ़ेंःतेलुगु अभिनेता और मशहूर एंकर टी. नरसिम्हा राव के निधन से…

मलाई के उपयोग से चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है। इसके लिए बेसन में मलाई और हल्दी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक रख दें। इसके बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। सप्ताह में दो बार इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें