Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, जानिए अपने शहर का भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, जानिए अपने शहर का भाव

नई दिल्‍लीः अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। इसी के साथ सोमवार को पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश चारो महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 91.53 रुपये, 97.86 रुपये, 93.60 रुपये और 91.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी उछलकर क्रमश: 82.06 रुपये, 89.17 रुपये, 86.96 रुपये और 84.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल में हिंदू वोटों को मजबूत करने में क्यों विफल रही भाजपा

उल्‍लेखनीय है कि अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में इस वक्‍त कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी के संकेत है। दो महीने के दौरान ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब लगातार तीसरे हफ्ते कच्‍चे तेल का भाव चढ़ा है। सिंगापुर के बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड 0.75 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 69.03 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.72 डॉलर की तेजी के साथ 65.62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें