Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिबंगाल हिंसा पर राज्यपाल ने फिर मांगी रिपोर्ट, बताया दुर्भाग्यजनक

बंगाल हिंसा पर राज्यपाल ने फिर मांगी रिपोर्ट, बताया दुर्भाग्यजनक

कोलकाताः राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव बाद हो रही हिंसा को लेकर फिर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य के अतिरिक्त गृह सचिव एचके द्विवेदी चुनाव बाद राज्य भर में हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने में विफल रहे हैं। राज्यपाल ने शाम सात बजे राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को राजभवन में तलब किया है।

शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि राज्य भर में कानून व्यवस्था की बदहाली ममता बनर्जी की सरकार की विफलता है। कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद राज्य के हालात पर चिंता जाहिर की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम बंगाल में हालात का जायजा ले चुकी है और उसकी रिपोर्ट सौंपने की तैयारी है।

यह भी पढ़ेंः-किरण खेर के निधन की खबरों को अनुपम ने बताया अफवाह, बोले-ऐसी नकारात्मक खबरें ना फैलाएं

शनिवार को दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा जब सरकार बन चुकी है तब भी हिंसा की घटनाएं जारी हैं और यह दुर्भाग्यजनक है। इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती। राज्य भर में चुनाव बाद हिंसा हो रही है और चुनी हुई सरकार के पास इसकी कोई रिपोर्ट नहीं है, यह मानने वाली बात नहीं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें