Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव की रिश्तेदार वंदना भाजपा प्रत्याशी पर पड़ रही भारी, 1225...

अखिलेश यादव की रिश्तेदार वंदना भाजपा प्रत्याशी पर पड़ रही भारी, 1225 मतों से बनायी बढ़त

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य की पांच सीटों में तीन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मतगणना के पहले दौर में आगे चल रहे हैं। वहीं बहुचर्चित जलालपुर सीट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरहज वंदना यादव ने भाजपा प्रत्याशी को पीछे कर लगातार बढ़त बनाये हुये हैं। जिले में जिला पंचायत सदस्य की 17 सीटों पर 338 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले के लिये यहां सुबह आठ बजे के बाद मतगणना चल रही है। सरीला ब्लाक में मतगणना 123 टेबिल में करायी जा रही है। एक टेबिल में एक पर्यवेक्षक व चार प्रगणक मतगणना में लगे है।

जिला पंचायत की जलालपुर सीट में अखिलेश यादव की सरहज वंदना यादव ने मतगणना के पहले दौर के बाद 1225 मतों से बढ़त बनायी है। वह लगातार बढ़त बनाये हुये है। यहां इस सीट के लिये नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा से कौशल किशोर व बसपा प्रत्याशी कमलेन्द्र राजपूत सहित अन्य प्रत्याशी सपा प्रत्याशी से काफी मतों से पीछे चल रहे है। वंदना यादव के प्रतिनिधि पीके यादव ने बताया कि सपा प्रत्याशी लगातार काफी मतों के अंतर से बढ़त बनाये है। आखिर में उनकी ही जीत होगी। इधर सुमेरपुर ब्लाक में जिला पंचायत की चार सीटों में इंगोहटा व छानी सीट पर सपा व पौथिया सीट से भाजपा मतगणना में बढ़त बनाये है। जबकि टेढ़ा सीट से निषाद पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःअस्पताल में जब नहीं मिला ऑक्सीजन तो पीपल के पेड़ के…

मतगणना स्थल में दो एजेंट कोरोना जांच में निकले पाॅजिटिव
सरीला ब्लाक में मतगणना स्थल में दो प्रत्याशियों के एजेंटों की कोरोना जांच की गयी तो दो एजेंट कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। इन दोनों संक्रमितों को स्थल से बाहर कर दिया गया। बता दें कि मतगणना स्थलों में कोविड हेल्पलाइन की स्थापना कर प्रवेश करने वालों की कोरोना जांच करायी जा रही है।

आईजी ने मतगणना स्थलों का लिया जायजा
चित्रकूटधाम बांदा के आईजी के. सत्यनारायण ने मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौदहा और सुमेरपुर ब्लाक के अलावा अन्य मतगणना स्थलों का दौरा कर सुरक्षा के लिये की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें