Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसकोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन, किया ये...

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन, किया ये ऐलान

नई दिल्लीः कोरोना काल में जब विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है, तो भारतीय उद्योगपतियों भी एक्शन में नजर आने लगे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सामाजिक संस्था रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना मरीजों के लिए मुंबई में 875 बेड का इंतजाम करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही फाउंडेशन की ओर से कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 100 नए आईसीयू बेड भी तैयार किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रिलायंस फाउंडेशन की ओर से वर्ली में कोविड केयर के लिए 650 बेड का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त इलाज का इंतजाम किया गया है। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 45 आईसीयू बेड की भी व्यवस्था की गई है। इसी तरह एनएससीआई के सभी कोरोना मरीजों का भी रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से ट्राइडेंट होटल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है।

रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के साथ मिलकर ये पहल की है। फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (हरकिशन दास हॉस्पिटल) नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में 650 बेड का प्रबंधन करेगा। इन सभी अलग अलग जगह कोरोना मरीजों की चिकित्सा के लिए रिलायंस फाउंडेशन 500 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा सहयोगियों की टीम को तैनात कर रहा है, जो चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल करने का काम करेगी। इस टीम पर आने वाला पूरा खर्च रिलायंस फाउंडेशन वहन करेगा।

यह भी पढ़ेंः-इस दिन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा वीवो V21 5G, देखें इसके फीचर्स

इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज खुद भी प्रत्यक्ष रूप से ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही मुंबई की मदद के लिए आगे आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन के तीन टैंकर मुंबई भेजे गए। इन तीन टैंकर के जरिये मुंबई को 44 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। जामनगर प्लांट से अभी और पांच टैंकर ऑक्सीजन भेजे जाने की बात कही जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें