Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबड़ा फैसला ! राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में वैक्सीन...

बड़ा फैसला ! राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में वैक्सीन देगी केन्द्र सरकार

नई दिल्ली: टीकाकरण के तीसरे चरण में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकारों में टीके की खरीद को लेकर असमंजस की स्थिति को साफ करते हुए केन्द्र सरकार ने कहा है कि वे राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार 150 रुपये प्रति खुराक की दर पर दोनों स्वदेशी वैक्सीन खरीदेगी और राज्यों को पूरी तरह निःशुल्क देगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा। लोग कोविन ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण रणनीति के तहत एक मई से निजी कोरोना टीकाकरण केंद्र सीधे उत्पादन कर्ताओं से टीका खरीद कर सकेंगे। कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज की कीमत तय की है।

यह भी पढ़ेंः-कोविड-19 : डेथ सर्टिफिकेट और अंतिम संस्कार के लिए बंगाल सरकार ने जारी किए नए निर्देश

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महामारी प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और कोरोना से बिगड़े हालात का जायजा लिया था। पीएम ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। साथ ही जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी प्रधानमंत्री की ओर से राज्यों को दी गई थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें