नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को स्वयं इसकी जानकारी साझा की। साथ ही कहा है कि हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आप सभी को सूचित करना है कि मेरी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं।
अपने ट्वीट में आगे उन्होंने कहा है कि उन सभी से अनुरोध है जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें और अपना ख्याल रखें। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 95 हजार 041 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ेंःरेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2023 लोगों की मौत हो गई है।