Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

नोएडाः कोरोना के प्रकोप के चलते एक तरफ जहां लोग दवाइयों और ऑक्सीजन के न मिलने से दम तोड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग दवाओं और इंजेक्शन की कालाबाजारी कर उसे मानमाकिफ दाम पर बेच रहे हैं। उत्तर प्रदेश की क्राइम ब्रांच और सेक्टर 20 पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक गत्ता फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 105 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय रचित घई नाम का यह आरोपी एक-एक इंजेक्शन को 20 हजार से 40 हजार में बेच रहा था। वह अब तक कई इंजेक्शन बेच चुका है। आरोपी ने पंजाब से अवैध तरीके से ये इंजेक्शन हासिल किए थे। आरोपी रचित घई की गत्ते की फैक्ट्री है। वह मूलरुप से दिल्ली का निवासी है और नोएडा के सेक्टर-168 में किराये के मकान में रहता है। आरोपित युवक के पास से सेंट्रो कार और एक लाख 54 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंःपाकिस्तान ने हासिल की संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रमुख पैनल की…

रचित कई दिनों से अवैध तरीके से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा था। इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उससे फोन पर संपर्क किया और इंजेक्शन की जरूरत बताते हुए उससे इंजेक्शन खरीदने की बात की, इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें