Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना मरीजों के लिए भेजे जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना मरीजों के लिए भेजे जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर

लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। इसको काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। शहर में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ऑक्सीजन की बड़ी खेप भेजी है। पांच हजार लीटर के जम्बो सिलेंडर राज्य सरकार को सौंपे गए हैं।

कोरोना संक्रमण तेजी से लखनऊ में फैल रहा है। यहां पर ऑक्सीजन को लेकर काफी कमी बतायी गई थी, जिसे पूरा करने के लिए योगी सरकार ने देश के रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह वार्ता की थी। इसके बाद राजनाथ सिंह के निर्देश पर लखनऊ में सेना के 250 और 300 बेड के कोविड अस्पताल बनने शुरू हो गये हैं।

यह भी पढ़ेंः जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया…

इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए डीआरडीओ ने लखनऊ में जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप भेजी है। ऑक्सीजन राज्य सरकार को सौंपी गयी है। सरकार इनका प्रयोग उन कोविड अस्पतालों में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कई मरीजों की जान ऑक्सीजन न मिलने की वजह से चली गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें