लखनऊः राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जनपदों में लगायी गई रात्रि पाबंदी का समय बढ़ा दिया है। रात्रि पाबंदी का समय अब रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक का हो गया है। साथ ही रात्रि पाबंदी का सख्ती से पालन कराये जाने को लेकर जिला व पुलिस अधिकारियों के कड़े निर्देश दिए हैं।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत जिन-जिन जनपदों में रात्रि पाबंदी लगाई गई है। वहां के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि पाबंदी की समय को बढ़ाते हुए रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक किया जाये। हालांकि इससे पहले सभी जिलों में रात्रि पाबंदी के लिए अलग-अलग समय और तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन अब समय बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, 12वीं तक…
इन पर नहीं रहेगा प्रतिबंध
रात्रि पाबंदी को सख्ती से पालन कराये जाने के आदेश है। लेकिन आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को प्रतिबंध से बाहर रखा है। दवा, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस और समाचार पत्रों समेत सभी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन पहले की तरह जारी रहेगा। आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों के आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। लेकिन उनके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र व फोटो जरुर होना चाहिये। रात में रेल-बस से आने जाने वालों को नहीं रोका जाएगा। लेकिन चेकिंग के दौरान यात्रियों को इस अवधि में यात्रा टिकट दिखाना होगा।