Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकेंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार हुए कोरोना संक्रमित, कहा-नियमों का पालन जरूर करें

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार हुए कोरोना संक्रमित, कहा-नियमों का पालन जरूर करें

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। अब इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ नेता और अभिनेता भी आ रहे हैं। वहीं अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। इस बात की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री संतोष गंगवार में कोई लक्षण नहीं हैं। हालांकि उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से वायरस से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। गंगवार ने ट्विटर पर लिखा कि आप को अवगत कराना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी भी प्रकार के सिम्टम्स नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आए सभी लोग कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे। धन्यवाद।

यह भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की सीबीएसई परीक्षा रद्द करने…

इनसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस देश भर में 1,36,89,453 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 1,71,058 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें