मुंबईः साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म ‘मेजर’ 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म का हिंदी भाषी टीजर सोमवार को अभिनेता सलमान खान ने जारी कर दिया है।
Isse kehte hain dhamakedaar teaser! Really happy and proud to launch this. Congratulations to the team.. and salute to Major Sandeep Unnikrishnan. #MajorTeaserhttps://t.co/oWPL628l7q@AdiviSesh @sobhitaD @saieemmanjrekar @sonypicsfilmsin @sonypicsindia @GMBents
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 12, 2021
सलमान खान ने फिल्म के हिंदी टीजर को ट्विटर पर फैंस के साथ साझा किया है। वहीं फिल्म के निर्माता महेश बाबू ने तेलुगु भाषा में फिल्म का टीजर जारी किया है और इसे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किया है। गौरतलब है फिल्म में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः आईपीएल-14 : डी कॉक की वापसी, केकेआर को हराकर जीत का…
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल दो जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।