लखनऊः राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना मामले और हो रही मौतों पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया है। समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर अखबारों में छपी खबरों को साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‘टीका उत्सव’ मना रहे हैं, लेकिन लखनऊ ‘चिता उत्सव’ मना रही है। सपा ने कोरोना के बढ़ते मामलो पर सरकार पर हमला करते हुए इसे बेहद शर्मनाक करार दिया है। शहर में बेतहाशा हो रही मौतों पर सवाल खड़ा करते हुए सपा ने कहा कि संक्रमण से हालात भयावह हुए हैं।
सपा के मुताबिक नगर निगम को शवों के अंतिम संस्कार के लिए 70 नए प्लेटफार्म का निर्माण करना पड़ा। सीतापुर से लकड़ियां मंगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी पर हमलावर होते हुए पार्टी ने कहा कि स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। सपा के अनुसार प्रदेश में कोरोना से निपटने को राज्य सरकार बेहतर प्रबंध भी नही कर रही है। अस्पतालों में न तो पर्याप्त दवाई है और न ही सड़कों पर इससे बचने को कड़ाई ही दिख रही है। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः इटावा में सड़क किनारे खडे़ लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन…
बता दें कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी गति से फैल रहा है। श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए पंक्तियां लगी हुई हैं। कोरोना से होने वाली मौतें रोज रिकार्ड तोड़ रही है।