Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमध्‍य प्रदेश के प्रत्येक जिले में शुरू होगा कोविड केयर सेंटर

मध्‍य प्रदेश के प्रत्येक जिले में शुरू होगा कोविड केयर सेंटर

भोपाल: कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना करने के लिये सरकार पूरी तत्परता के साथ कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर शुरू किये जा रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिये जिलों को 104 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। इस राशि से जिला कलेक्टर तात्कालिक रूप से कोरोना संकट से निपटने के लिये जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उक्‍त बातें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहीं। 

प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने शनिवार शाम मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद में बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति और उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री चौहान प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उनके द्वारा जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप से भी निरंतर संवाद किया जा रहा है। क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप से प्राप्त सुझावों पर अमल की कार्यवाही की जा रही है। 

उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने आज मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ बैठक लेकर यह निर्णय लिया है कि जिलों की स्थिति के अनुसार जिले में ही निर्णय लिये जायें। जिलों में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के लिये मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को जिले के प्रभार भी सौंपे हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को सभी व्यवस्थाओं के संबंध में बताना चाहती है। इसलिए मीडिया के साथ ये बार-बार संवाद किया जा रहा है। वहीं उनका कहना यह भी था कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिस्तरों के साथ जरूरी व्यवस्थाएँ भी उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की भी कहीं कोई कमी नहीं है। 

इस दौरान अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने मीडिया प्रतिनिधियों को कोरोना की स्थिति, व्यवस्थाओं और जन-जागरूकता के लिये चलाये जा रहे अभियान की जानकारी का प्रजेन्टेशन दिया। वहीं, अपर मुख्य सचिव, गृह ने प्रदेश में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में आयुक्त, स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल भी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें