कोरोना संक्रमण के चलते अभिनेता सतीश कौल का निधन

69

मुंबईः हिंदी एवं पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सतीश कौल का शनिवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सतीश कौल के निधन की सूचना दी है। सतीश कौल के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

सतीश कौल ने प्रेम प्रभात(1973), दावत 1974), वारंट (1975), भक्ति में शक्ति (1978), कर्मा (1986), राम लखन (1989), खेल(1992), आंटी नंबर वन(1998), प्यार तो होना ही था (1998) आदि समेत हिंदी एवं पंजाबी की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- कोविड के चलते कोई तालाबंदी नहीं, बल्कि लगाए जाएंगे…

इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन जगत की भी कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया था, जिसमें ‘महाभारत’ और ‘विक्रम और बेताल’ आदि शामिल हैं। सतीश कौल का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है।