Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना के खिलाफ जंग को मैदान में उतरे सीएम योगी, प्रयागराज-वाराणसी में...

कोरोना के खिलाफ जंग को मैदान में उतरे सीएम योगी, प्रयागराज-वाराणसी में आज करेंगे समीक्षा बैठक

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक तरफ जहां वरिष्ठ अफसरों को 13 जिलों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। वहीं प्रदेश कई जनपदों में लगाये गये नाइट कर्फ्यू के असर की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्वयं करेंगे। मुख्यमंत्री आज प्रयागराज और वाराणसी जनपद में कोरोना की रोकथाम को उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में पुलिस लाइन आएंगे। वह परेड मैदान में ट्रिपल आइटी सभागार में कोरोना से बचाव के लिए हुए इंतजामों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह स्वरूपरानी अस्पताल में कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी वाराणसी के रवान हो जाएंगे। वाराणसी में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बीएचयू अस्पताल सभागार में चिकित्सा अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ वापस आ जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मंत्रियों को भी 4-4 जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व सहारनपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह को कानपुर, झांसी आगरा व बरेली में इंतजामों को परखने का काम दिया गया है।

योगी प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने अस्पतालों में बेडों की संख्या और उपचार की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर 13 नोडल अधिकारियों की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं। यह अधिकारी जिले में मरीजों के उपचार और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी निर्णय अपने स्तर से लेंगे और उसे लागू करवाएंगे। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने बताया कि विपिन कुमार जैन, विशेष सचिव नगर विकास को लखनऊ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह अंजनी कुमार सिंह निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को कानपुर नगर, आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को प्रयागराज, अमनदीप हुली अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद, रवींद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को गौतमबुद्धनगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, बोले- ‘वैक्सीन की कमी समस्या…

संदीप कुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही को वाराणसी, प्रवीण मिश्रा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मेरठ, पवन अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी को गोरखपुर, अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग को झांसी, अरविंद कुमार चौहान सचिव को आगरा, मनोज कुमार-द्वितीय निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग को सहारनपुर, मनोज कुमार विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग को बरेली, डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास विभाग को मुरादाबाद का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें