कैथलः महिला ने जब अपने देवर से शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने अपने भाई व पड़ोसी के साथ मिलकर भाभी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक सीमेंट के पिलर से बांधकर गांव बड़ सिकरी खुर्द के तालाब में फेंक दिया ताकि लाश सड़ जाए और हत्या का पता न चल सके। पुलिस ने 70 दिन बाद महिला की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतका के दो देवर व एक पड़ोसी को हत्या करने, सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने घटना को अंजाम देने के बाद महिला के गले में पड़ा सोने का लॉकेट, पाजेब व चांदी की चेन तथा हथफूल आपस में बांट लिए। अदालत ने गुरुवार को तीनों को 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
गौरतलब है कि तीन बच्चों की मां महिमा का शव गांव कसान के जोहड़ में सीमेंट के पिलर के साथ चैन से बंधा हुआ मिला था। सड़े गले शव की किसी ने भी शिनाख्त नहीं की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के अनुसार संगरूर जिला के गांव गलाड़ी निवासी महिमा की शादी कसान निवासी जय भगवान के साथ 30 वर्ष पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। जय भगवान की गत वर्ष मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद उसका देवर कंवरभान उर्फ कौल महिमा से शादी करना चाहता था। महिमा ने जब शादी करने से मना कर दिया तो वह उसके चरित्र पर संदेह करने लगा और उससे रंजिश रखने लगा। उसने अपने भाई विक्रम व पड़ोसी रिंकू के साथ मिलकर अपनी भाभी की हत्या करने की योजना बना डाली।
यह भी पढ़ेंःदिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आज से लागू…
इसके तहत हत्या करने से एक सप्ताह पहले कंवरभान व रिंकू एक दुकान से सीमेंट पिल्लर खरीदकर शमशान घाट के नजदीक रख आए। आठ जनवरी को रात के समय महिला के दोनों देवरों ने महिमा की उसके मकान में गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को बड़सिकरी खुर्द के शमशान घाट पर ले गए। तीनों ने शव को पिल्लर से बांधकर तालाब में डाल दिया। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गांव बड़ सीकरी के जोहड़ से शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के गांव में घरों से गायब हुई किसी भी महिला की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी राजौंद एस.आई.चंद्रभान व पुलिस चौकी किठाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की टीम ने मामले को सुलझाते हुए मृतका के 27 वर्षीय देवर कंवरभान उर्फ कौल व 30 वर्षीय देवर विक्रम उर्फ विक्की तथा पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय साथी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।