Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशइंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्र से अपील, वैक्सीन लगवाने की उम्र की...

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्र से अपील, वैक्सीन लगवाने की उम्र की जाए 18 साल

नई दिल्लीः देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की गुहार लगाई है। आईएमए ने मंगलवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में टीकाककरण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर करने की सलाह दी है।

आईएमए ने अपने सुझाव में कहा है कि टीकाकरण की गति को तेज करते हुए 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीका लगाने की शुरुआत करनी चाहिए। इसके साथ सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा शुरू करने के साथ वहां यह सुविधा नि:शुल्क दी जाए।

यह भी पढ़ेंः-ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले-कोरोना में एकजुटता दिखाएं, राहुल-अखिलेश वैक्सीन लगवायें

प्रधानमंत्री को भेजे सुझावों में सभी आईएमए ने प्राइवेट क्लीनिक को भी वैक्सीन मुहैया कराने की बात कही है। आईएमए ने कहा है कि देश में 3.5 लाख डॉक्टर सरकार के टीकाकरण के मुहिम में सहयोग करने को तैयार हैं। आईएमए के सुझाव में सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए वैक्सीन का सर्टिफिकेट अनिवार्य करने, जिला स्तर पर टास्क फोर्स बनाने, सिनेमा व धार्मिक स्थलों तथा सांस्कृतिक संस्थानों को थोड़े अंतराल के लिए बंद किया जाना शामिल है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें